सेंसेक्स 223.98 अंक लुढ़का

मुंबई — अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण आज दुनिया के लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजारों के साथ घरेलू स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखी गई। सोमवार से बुधवार तक लगातार नई ऊंचाइयों को छूने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत यानी 223.98 अंक गिरकर 30.434.79 अंक पर आ गया। गत दिवस यह अब तक के रिकार्ड स्तर 30,658.77 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.01 फीसदी यानी 96.30 अंक टूटकर 9429.45 अंक पर आ गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !