सेल्फी के चक्कर में किशोर की जान गई

 हरोली- रेलवे स्टेशन ऊना पर ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ कर सेल्फी लेने के चक्कर में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनीष (15)की नानी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन थी और वह 11 मई रात को नानी के पास अस्पताल में रुका था।  12 मई को सुबह वह रेलवे स्टेशन की तरफ घूमने निकल गया। इस दौरान वह स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेेने लगा, जिससे वह रेलवे की करीब तीन हजार वोल्टेज वाली तार से करंट लगने से झुलस गया। उसे घायलावस्था में क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया था। जहां उपचार के 12वें दिन मनीष ने दम तोड़ दिया। मनीष कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली में जमा एक कॉमर्स संकाय में पढ़ता था। स्कूल में प्रार्थना सभा नही की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधानाचार्य मतिंद्र कुमार लठ्ठ ने विद्यार्थियों को ऐसी सेल्फी लेने से परहेज करने को कहा। भदौड़ी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पंचायत प्रधान यशपाल सिंह व अन्य ग्रामीणों ने उसकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।