सौर ऊर्जा से चलेगा एशियन पैकर्स

By: May 10th, 2017 12:15 am

ऊर्जा संरक्षण में काठा स्थित गत्ता उद्योग पहल करने वाला प्रदेश का पहला कारखाना

newsबददी  – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित एशियन पैकर्स उद्योग हिमाचल का पहला ऐसा उद्योग बन गया है , जिसे सौर ऊर्जा से चलाया जा रहा है।  उक्त पैकेजिंग उद्योग ने बिजली की निर्भरता से मुक्ति पाने और ऊर्र्जा संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पूरी इकाई को सौर ऊर्जा से जोड़ दिया है। काठा में दो करोड़ की लागत से स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र से मौजूदा समय में 280 किलोवाट ऊर्जा पैदा की जा रही है, हालांकि यह सब प्रक्रिया विद्युत बोर्ड के हिम ऊर्जा के तहत ही की गई है और उसमें विद्युत बोर्ड का कनेक्शन भी साथ-साथ विराजमान रहेगा, लेकिन बिल आएगा नाममात्र क्योंकि इसके चलने से बिजली की 80 फीसदी तक की बचत होगी।  बिजली के भारी भरकम बिल से निपटने के लिए गत्ता उद्योगपति अजय चौधरी की मेहनत रंग लाई है।  मंगलवार से उक्त सौर ऊर्र्जा संयंत्र ने काम करना शुरू कर दिया। अजय का यह कदम सौर ऊर्जा के लिए विख्यात गुजरात व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित है, जो कि हिमाचल आने वाले उद्यमियों के लिए अनुकरणीय बन सकता है। मंगलवार को जब एशियन पैकर्स उद्योग काठा ने सौर ऊर्जा के माध्यम से अपने प्लांट चलाने शुरू किया तो कंपनी के निदेशक पर कुछ नया कर गुजरने के भाव स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। उधर, राज्य विद्युत बोर्ड के बद्दी स्थित अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर ने बताया कि सरकार का हिम ऊर्जा विभाग घरेलू स्तर पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर 50 फीसदी अनुदान देता है, जबकि उद्योगों के सदंर्भ में ऐसी कोई योजना नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App