स्कूल-कालेज को जोड़ेंगे रेडक्रॉस की गतिविधियों से

नाहन —  रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों से स्कूल तथा कालेज के विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा, जिससे की विद्यार्थियों में सेवा भाव के गुणों को विकसित किया जा सके, ताकि भविष्य में यह विद्यार्थी बेहतर नागरिक बनकर समाज सेवा के कार्यों में अपनी महत्त्वूपर्ण भूमिका निभा सके। यह बात राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज नाहन के चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। प्रतिभा सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठत संस्था है जिसका उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा व सहायता करना है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी जहां युद्व एवं आपदा के समय आपात परिस्थितियों में पीडि़तों व जरूरतमद्व लोगों को राहत पहुंचानें का कार्य करती है, वही शांतिकाल में असहाय व कमजोर वग्र्रों की सहायता करने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के अतिरिक्त प्रत्येक जिला में रेडक्रॉस सोसायटी का गठन किया गया है, जिनके माध्यम से असहाय व कमजोर लोगों की सहायता करने में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा गरीब लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति धन की कमी के कारण इलाज करवाने से वंजित न रह सके। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को व्हील चेयरए श्रवण संयत्रए ट्राई-साइकिल इत्यादि के अलावा कृत्रिम अंग भी नि:शुल्क प्रदान किए जाते है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की आय के सृजन के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिला में मेले का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनियां लगाई गई है, जिससे की लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग की प्रर्दशनी में चिकित्सकों द्वारा लोगों को जड़ी-बुटियों के माध्यम से सस्ते इलाज की विधि बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति महंगी दवाइयों के खर्च को वहन नहीं कर सकते वे आयुर्वेद चिकित्सा पदृति को अपनाकर कम खर्च में अपना इलाज करवा सकते है। प्रतिभा सिंह ने लोगों का आह्वान किया है कि रेडक्रॉस में उदारता से योगदान देकर समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर दिव्यागोंं को सोसायटी की ओर के कृत्रिम अंगए व्हील चेयर, श्रवण यंत्र प्रदान किए । इसके अतिरिक्त बेबी शो, डॉग शो में प्रथमए द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया । उन्होंने इस अवसर पर रैफल ड्रॉ भी निकाला और आकर्षक इनाम निकाले गए । इससे पहले उन्होंने मेले में लगाए गए स्टाल का भी अवलोकन किया और उन्होंने स्टॉल में प्रदर्शित किए विभिन्न उत्पादों को देखने में गहन रुचि दिखाई । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य संसदीय सचिव श्री विनय कुमार ने 21 हजार की राशि श्रीरेणुका विकास बोर्ड से रेडक्रॉस को देने की घोषणा की उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस समिति श्री बीसी ने बडालिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला में रेडक्रॉस के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जीआर मुसाफिर, अध्यक्ष हिमफैड अजय बहादुर सिंहए अध्यक्षा राज्य समाज कल्याण बोर्ड सत्या परमार, पूर्व विधायक कुश परमार, अजय सोलंकी, परीक्षा चौहान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यगण तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए अंसख्य लोगों ने भाग लिया । इस मौके पर नाहन शहर के शिक्षण संस्थानों और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत करके मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !