स्कूल-कोर्ट परिसर के पास खुले ठेके को बंद करने का प्रस्ताव पारित

आनी  – पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को समिति सभागर में आयोजित की गई। बैठक में समिति के कुल 15 सदस्यों में से 13 सदस्यों और मनोनीत छह सदस्यों में से चार सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना भारती ने की। बैठक में सदन ने सर्वप्रथम प्रदेश सरकार में आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। बैठक में समिति की कार्यकारी अधिकारी एवं बीडीओ आनी शांति चौहान ने बैठक की कार्रवाई पर प्रकाश डाला, जिसमें पंचायत निरीक्षक कृष्ण ठाकुर ने बताया कि बैठक में आनी क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। बैठक में सदन ने विभागाध्यक्षों से पिछले महीने विभिन्न विभागों को भेजी गई प्रस्तावना की जानकारी  लेकर उसे सदन के पटल पर रखा। बैठक में सदन ने आनी में दो-तीन स्कूलों, कोर्ट परिसर, ब्लॉक कार्यालय और अस्पताल के नजदीक खुले शराब के ठेके को बंद करने और महिला दिवस, करवाचौथ, भैयादूज तथा रक्षाबंधन पर शराब के ठेकों को बंद रखने का ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया।  इसके अलावा दलाश अस्पताल के लिए रेडियोग्राफर की पोस्ट भरने, आनी आयुर्वेद अस्पताल को दस बेड का करने के साथ, यहां पंचकर्मा शुरू करने और आनी अस्पताल को 50 बेड करने और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !