स्कूल शिक्षा बोर्ड में हर साल नए सचिव

चेयरमैन बलबीर टेगटा के साथ शुभकरण होंगे आठवें सेक्रेटरी

धर्मशाला – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में हर साल नए सचिव की तैनाती पर सवाल उठने लगे हैं। एक ही अध्यक्ष के समय में अब तक सात एचएएस अधिकारी बदल चुके हैं। बुधवार को हुए नए आदेशों के अनुसार शुभरकण सिंह बोर्ड के चेयरमैन बलबीर टेगटा के साथ आठवें सचिव के रूप में सेवाएं देंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला अब परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने के रिकार्ड के साथ-साथ जल्द से जल्द सचिव बदलने का रिकार्ड भी अपने नाम कर रहा है। शिक्षा बोर्ड में सचिव आने के एक साल के भीतर ही तबादले के निर्देश भी आ जाते हैं। प्रदेश के स्कूलों और शिक्षा बोर्ड की समझ जब किसी सचिव को होने लगती है, उससे पहले ही सेक्रेटरी का तबादला हो जाता है। अब स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में एक साल के भीतर सचिवों के बदलने के सिलसिले से अधिकारी और कर्मचारी भी हैरान हैं। इतना ही नहीं, स्कूलों के शिक्षक, शिक्षाविदों सहित समाजसेवी भी इस प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगे हैं। शिक्षा बोर्ड में एक ही अध्यक्ष के समय में लगातार सात सचिवों के बदलने से प्रदेश में शिक्षा का माहौल अजीब सा करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों की मानें तो शिक्षा बोर्ड के बड़े अधिकारी के साथ सचिवों का सही तालमेल न होने से तबादले का सिलसिला जारी हो गया है। बोर्ड में लंबे समय से एक ही अध्यक्ष चल रहे हैं, लेकिन सचिवों के तबादले का आंकड़ा दहाई को छूने लगा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड में अब तक मात्र चार सालों में ही सात सचिव बदले गए हैं। इनमें राखिल काहलों, हरीश गज्जु, बलबीर ठाकुर, श्रवण मांटा, फिर से बलबीर ठाकुर, विनय धीमान, श्रवण मांटा, डा. मेजर विशाल शर्मा और अब शुभकरण सिंह को नया सचिव बनाया गया है।

शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल

बार-बार सचिव के बदलने से बोर्ड के कर्मचारियों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। सचिव को कार्य की जानकारी होने पर उन्हें ट्रांसफर कर दिया जा रहा है, जबकि अब नए सचिव को फिर से कार्य को समझने के लिए समय लग रहा है। इससे शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !