स्टोक्स के खिलाफ हुए आईडी बाली

शिमला— आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स की ठियोग  विधानसभा क्षेत्र में खिलाफत शुरू हो गई है। लंबे समय से राजनीतिक पारी खेल रहीं विद्या स्टोक्स के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आईडी बाली ने मोर्चा खोला है। बाली ने कहा कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र से टिकट दें और यदि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तब भी वह चुनाव तो लड़ेंगे ही। शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईडी बाली ने कहा कि वह डा. परमार के समय से कांग्रेस में हैं और  पार्टी की उन्होंने पूरी सेवा की है। परंतु कुछ लोग जो कि पॉलिटिकल मोनोपली करते आए हैं बार-बार पार्टी से टिकट लेते हैं। उनका इशारा विद्या स्टोक्स की तरफ था। बाली ने आरोप लगाया कि ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए नाम कुछ संस्थान तो खोले गए ,लेकिन एक भी बेहतर संस्थान नहीं है। यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसके अलावा कुमारसैन में बागीचों को पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका ,जिससे लोग परेशान हैं। वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं भी चरमराई हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ठियोग,कुमारसैन क्षेत्र में विकास केवल कुछ लोगों का ही हुआ । जिन्होंने  आज पेट्रोल पंप तक लगा दिए वहीं बड़े-बड़े ठेकेदार बने हुए हैं। ऐसे लोगों से कांग्रेस या प्रदेश का भला नहीं होने वाला है। बाली ने अपना 20 सूत्री विजन डाक्यूमेंट भी इस मौके पर जारी किया, जिसमें उन सभी बातों का उल्लेख किया है जिससे ठियोग-कुमारसैन क्षेत्र का वर्तमान में असल में विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की आर्थिक को बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठाएंगे। आईडी बाली ने कहा कि यदि कांग्रेस विद्या स्टोक्स को ही दोबारा से टिकट देती है ,तो उनके लिए इस दफा राहें आसान नहीं हैं वह खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने अपने  लंबे राजनीतिक कैरियर के बारे में भी बताया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !