स्लेटपोश मकान राख

 नादौन – मंगलवार देर रात लाहड़ कोटलू पंचायत के अंबी गांव के सोमनाथ पुत्र रोशन लाल के स्लेटपोश घर में लगी आग में सब कुछ राख हो गया। इस आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है। लोगों ने बताया कि घर में बैठे परिजनों को तो आग लगने का एहसास तक नहीं हुआ, यदि ग्रामीण आग देखकर शोर न मचाते तो किसी परिजन की जान भी जा सकती थी। ग्रामीणों त्रिलोक चंद, सुभाष चंद, दलीप चंद, प्रकाश चंद आदि ने बताया कि रात करीब नौ बजे जब उन्होंने पड़ोस के घर में आग की लपटें देखीं, तो उनके शोर मचाते ही अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सोमनाथ के परिजनों को आग लगने की भनक तक नहीं पड़ी और इस घटना के समय पूरा परिवार भोजन के बाद टीवी देख रहा था, परंतु शोर सुनकर घर के सभी लोग तुरंत बाहर की ओर भागे, जिससे उनकी जान बच गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। नादौन पुलिस तथा अग्रिशमन विभाग का दल भी मौके पर पहुंच गया था। इस घटना में कच्चे मकान के चार कमरे तथा उसके प्रथम तल पर बने दो कमरे जल गए हैं। बताया जा रहा है कि परिजनों को घर से कुछ भी निकालने का मौका तक नहीं मिला है। घर में रखा पूरा सामान राख हो गया है। पंचायत प्रधान डिंपल कुमारी तथा अन्य ग्रामीणों ने इस बीपीएल गरीब परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस संबंध में तहसीलदार नादौन अनिल मनकोटिया ने बताया कि हलका पटवारी को नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट शीघ्र जमा करवाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार को 15 हजार रुपए बतौर राहत राशि प्रदान की गई है।