स्वारघाट में ग्राम रोजगार सेवकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल

By: May 26th, 2017 4:28 pm

newsस्वारघाट – जिला भर में शुक्रवार को ग्रामीण रोजगार सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार से एक बार फिर शुरू हो गई है। बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा के तहत प्रदेश में काम कर रहे ग्राम रोजगार सेवकों ने एक बार फिर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को विकास खंड स्वारघाट के ग्रामीण रोजगार सेवकों ने यूनियन के प्रधान शिव कुमार की अगवाई में बीडीओ कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया। इस धरने में शिव कुमार, पिरथी सिंह, मनोज, अजीत व बीना देवी आदि शामिल रहे। स्वारघाट खंड के प्रधान शिव कुमार ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश के सभी जीआरएस अनिश्चितकालीन काम रोको हड़ताल पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीआरएस को पंचायतों के साथ-साथ बीडीसी सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का समर्थन मिल रहा है।
हड़ताल का समर्थन
विकास खंड स्वारघाट की पंचायतों के प्रधानों ने ग्राम रोजगार सेवकों की हड़ताल का सर्मथन किया है। ग्राम पंचायत कुटैहला की प्रधान कौशल्या देवी, टाली पंचायत प्रधान रूपलाल ठाकुर, ग्राम पंचायत री की प्रधान कल्पना शर्मा, दबट पंचायत प्रधान निर्मल कौर, टरवाड पंचायत प्रधान शकुंतला देवी, स्वाहण पंचायत प्रधान अमरजीत कौर, लैह्ड़ी पंचायत प्रधान चंचल देवी, तरसूह पंचायत प्रधान विजय शर्मा, सलोआ पंचायत प्रधान कांता देवी, खरकडी पंचायत प्रधान सूबेदार मेजर अशोक कुमार, टोबा पंचायत प्रधान सहित अन्य पंचायतों के प्रधानों ने एक हस्ताक्षरित बयान में कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की मांगें जायज है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App