हमीरपुर की एसी बसें पैक

हमीरपुर —  यात्रियों के आगे हमीरपुर डिपो की वोल्वो बसें कम पड़ गई हैं। यात्री वोल्वो व एसी बसों की संख्या बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं, ताकि वे भी दिल्ली का सफर निगम की आरामदायक बसों में कर सकें। डिपो में यात्रियों को वोल्वो व एसी बसों में चाहकर भी सीटें नहीं मिल रही हैं। उन्हें मजबूरन आर्डिनेरी बसों में ही सफर करना पड़ रहा है।  एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में रविवार को एक भी यात्री को वोल्वो व टाटा एसी में सीट नहीं मिल पाई। निगम की बसें शनिवार से ही एडवांस बुकिंग में चल रही थी। गौर रहे कि निगम की दिल्ली के लिए दो वोल्वो और एक टाटा एसी बस हर रोज रवाना होती है, लेकिन यात्रियों को हर रविवार बसों में सीटें नहीं मिल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को मजबूरन निगम की आर्डिनेरी बसों में ही दिल्ली तक का सफर तय करना पड़ रहा है। रविवार को निगम की दिल्ली रूट की तीन आर्डिनेरी व हरिद्वार की एक बस में भी यात्रियों को टिकटें नहीं मिल पाई। बसों की एडवांस बुकिंग के चलते यह समस्या पेश आ रही है। बुकिंग इंचार्ज मनोज कुमार की मानें तो शनिवार को ही निगम की वोल्वो व टाटा एसी बसें एडवांस में बुक हो गई थीं। सूत्रों की मानें तो गर्मी की तपिश बढ़ने के चलते लोगों में एसी बसों में सफर करने की होड़ मची हुई है।

बढ़ रही एसी बसों की डिमांड

एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक अनूप राणा का कहना है कि रविवार को वोल्वो व टाटा एसी बसें एडवांस बुकिंग में चल रही थीं। इसके चलते जरूर यात्रियों को बसों में सीटें नहीं मिल पाई हैं। डिपो में वोल्वो व टाटा एसी बसों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !