हमीरपुर में केसीसीबी की एटीएम लूटी

By: May 3rd, 2017 12:15 am

चोरों ने आधी रात उड़ाए दो लाख साढ़े 37 हजार रुपए, पहले सीसीटीवी पर किया स्प्रे

newsहमीरपुर— कांगड़ा केंद्रीय को-ऑपरेटिव बैंक कुठेड़ा का एटीएम तोड़कर चोरों ने दो लाख 37 हजार 500 रुपए उड़ा लिए। गैस कटर से एटीएम को काटा गया है। साथ ही एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरों ने स्प्रे कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। सोमवार रात को इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। सोमवार रात को हुई चोरी की इस वारदात का पता मंगलवार सुबह ही चल पाया। लोगों ने एटीएम का मुख्य व बाहरी दरवाजा टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को दी गई। कांगड़ा केंद्रीय को-ऑपरेटिव बैंक कुठेड़ा के शाखा प्रबंधन राजीव कुमार ने यह मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि पहली मई को एटीएम में तीन लाख रुपए डाले गए थे। दो मई को समय करीब 3ः25 मिनट रात को दो नकाबपोश व्यक्तियों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर दो लाख 37 हजार 500 रुपए चुरा लिए हैं। चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया गया, ताकि चोरों का चेहरा न पहचाना जा सके। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस हर पहलू से मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। मंगलवार सुबह चोरी का पता लगते ही एसपी हमीरपुर व एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बैंक प्रबंधन से भी पूछताछ की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चोर गाड़ी के माध्यम से यहां आए थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत यहां से फरार हो गए। रात का समय होने के कारण लोगों को भी इनकी भनक तक नहीं लग पाई है। बहरहाल, प्रदेश में चोरी-डकैती के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अभी सोमवार को ही देहरा में दो जगह एटीएम तोड़कर लाखों की राशि चोरों ने उड़ाई।

फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

अब एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में आई फुटेज खंगाली जा रहा है। इस बारे में एडिशनल एसपी शिव कुमार ने बताया कि कुठेड़ा में चोरों ने बैंक का एटीएम तोड़ लाखों रुपए की चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की हिरासत में होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App