हिमाचल में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू

सांसद शांता कुमार ने साधा निशाना, कहा, केंद्र की स्कीमों का जनता को नहीं दिया लाभ

धर्मशाला – पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार ने गुरुवार को धर्मशाला में कहा कि केंद्र से मिल रही करोड़ों रुपए की राशी का प्रदेश की जनता को लाभ नहीं मिल रहा है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार के दिन अब गिनती के ही हैं, इसलिए उनके बारे में अब वह अधिक कुछ नहीं कहना चाहते। श्री शांता ने कहा कि देश में आर्थिक योजनाओं को केंद्र सरकार ने शीर्षासान करवाया है। इससे अब गरीब तबके के परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में आर्थिक चिंतन कर देश को नई दिशा दी है।  गुरुवार को धर्मशाला पहुंचे सांसद शांता कुमार ने कहा कि भाजपा की केंद्रीय सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त शासन चलाया है। इतना ही नहीं आर्थिक चिंतन को भी नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब व मध्यम  वर्गीय परिवारों को अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में लाभ पहुंचाया है। केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों को अधिक पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद मध्यम वर्ग को भी लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमीरों से लेकर गरीब व मध्यम वर्ग को लाभ प्रदान किया जा रहा है। शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल न्यायालय के चक्करों में ही काट दिया है, जिसका सीधा असर प्रदेश के विकास पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि अब इस विषय पर ज्यादा नहीं बोलेंगे, अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार का कुछ माह का ही कार्यकाल शेष बचा है।   हिमाचल की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं रेलवे, हवाई विस्तार और फोरलेन पर शांता कुमार ने कहा कि सभी योजनाओं पर केंद्रीय एजेंसियों सर्वे कर अपने अपने काम अंजाम दे रही हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !