हिमाचल में बीएड महंगी

By: May 3rd, 2017 12:15 am

अब छात्रों को दो वर्षीय कोर्स के लिए देने होंगे 84870 रुपए

newsशिमला — हिमाचल प्रदेश में चल रहे निजी बीएड कालेजों के लिए एक बार फिर से नया फीस स्ट्रक्चर सरकार की ओर से तय किया गया है। इस बार तय किए गए फीस स्ट्रक्चर में निजी बीएड कालेज संचालकों को तो फीस बढ़ा कर राहत दी गई है, लेकिन संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों पर इसका बोझ पड़ना तय है। नए तय किए गए फीस स्ट्रक्चर में दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए 84870 रुपए फीस तय नई अधिसूचना में की गई है। अब नए सत्र 2017-19 से निजी बीएड कालेज इसी आधार पर छात्रों से फीस वसूलेंगे। हालांकि इससे पहले तय फीस स्ट्रक्चर में निजी बीएड कालेजों के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स की फीस 62870 रुपए रखी गई थी, लेकिन बीएड फीस में कमी करने के चलते निजी बीएड कालेज इसका विरोध कर रहे थे, जिसके बाद फीस दरों में 22 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नए निर्धारित किए गए फीस स्ट्रक्चर के तहत बीएड के प्रथम वर्ष में 36 हजार रुपए ट्यूशन फीस के रूप में छात्रों को देने होंगे। दूसरे वर्ष में भी यही फीस 36 हजार छात्रों को संस्थान को देनी होगी, जिसका दो वर्षों का कुल 72 हजार छात्रों को केवल दो वर्षीय बीएड कोर्स में ट्यूशन फीस के रूप में ही अदा करने होंगे। छात्रों से प्रवेश के लिए फीस केवल प्रथम वर्ष में ही 1080 रुपए संस्थान लेंगे। इसके अलावा कंटीन्यूशन फीस के रूप में छात्रों को दूसरे वर्ष में 110 रुपए संस्थान को देने होंगे। इसके अलावा दो वर्षों के कोर्स में छात्रों से लिए जाने वाले फंड की राशि भी फीस स्ट्रक्चर में तय की गई है। इसमें एडमिशन फीस से लेकर अन्य सभी फंड शामिल कर 2090 रुपए फीस पहले वर्ष और 1060 रुपए फीस दूसरे वर्ष में छात्रों को देनी होगी, जिसका कुल योग 3150 रहेगा। नए फीस स्ट्रक्चर में प्रति माह छात्रों के लिए जाने वाले अलग-अलग फीस और फंड में छात्रों को पहले वर्ष 42950 रुपए और दूसरे वर्ष 41920 रुपए फीस देनी होगी। यह सब ट्यूशन फीस सहित एडमिशन फीस और अन्य फंड मिलाकर दो वर्षीय बीएड कोर्स की कुल 84870 रुपए फीस छात्रों को देनी होगी। इस तय फीस स्ट्रक्चर के बारे में प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को भी सूचित कर दिया है।

लाइब्रेरी सिक्योरिटी  सिर्फ एक ही बार

दो वर्षीय बीएड कोर्स में छात्रों से एक हजार रुपए लाइब्रेरी सिक्योरिटी एक ही बार ली जाएगी, जो छात्रों को सत्र समाप्त होने के बाद वापस होगी। ट्यूशन फीस पर सात फीसदी लेवी चार्जेज एचपीयू अपने नियमों के हिसाब से छात्रों से लेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App