हिम अकादमी के 21 छात्रों ने लिए 90 फीसदी अंक

हमीरपुर  —  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के छात्रों ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपने वर्चस्व को बनाए रखा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 61 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में रिजुल, शोभित, अंशिम, रिया कंवर, आर्यन भारद्वाज, रिया दत्ता, श्रिया, आर्दश गौतम, शुभम ठाकुर, अंकिता, मिताली, मनमीत कौर, अनमोल शर्मा, रितिक कटवाल, आंचल फिस्टा, अभिषेक कुमार, जैसमीन गौतम, साक्षी सोनी, कीर्ति शर्मा, ईशिता मेहता व प्रांजल चंदेल ने स्थान बनाया। 37 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 51 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 57 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक, 58 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक, 61 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय निदेशिका चंद्रप्रभा लखनपाल, अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा, प्राचार्या विनीता शर्मा ने छात्रों सहित अध्यापकों, बैंड हैड विनोद शर्मा, माया शर्मा, दीपा मोदगिल, ओंकार शर्मा, प्रियंका वंटा, विजना डोगरा, सोनू शर्मा व अशोक पटियाल को बधाई दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !