हेयर सैलून-ब्यूटी पार्लर पाठयक्रम में

चंडीगढ़—हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के युवाओं को कुशल बनाने के लिए कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे तथा इस कौशल विकास केंद्र में हेयर सैलून व ब्यूटी पार्लर के पाठयक्रम भी करवाए जाएंगे। साथ ही इन कौशल विकास केंद्रों में से एक केंद्र का नाम संत शिरोमणि बाबा सैन का नाम रखा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा केशकला बोर्ड का गठन किया जाएगा और सूर्य कवि श्री बाजे भगत अवार्ड के तहत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह घोषणाएं मंगलवार को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अखिल भारतीय बाबा सैन सभा एवं ठाकुर धर्मशाला की तरफ से नई अनाज मंडी में आयोजित महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से समाज की एक-एक मांग को लेकर गंभीरता से मंथन किया जाएगा और सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !