हैल्थ कार्ड बनाने के नाम पर ठगी

By: May 23rd, 2017 5:02 pm

LOGO1भोरंज – हैल्थ कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। सामान्य वर्ग के परिवारों के हैल्थ कार्ड बनवाने का झांसा देकर 500-500 रुपए एंठे गए हैं। हालांकि सामान्य वर्ग के लिए हैल्थ कार्ड बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों को ही यह युविधा मिल रही है। कार्ड के नाम पर बीपीएल परिवार से 30 व सामान्य वर्ग के परिवार से 500 रुपए लिए गए हैं। वहीं वर्तमान में हेल्थ कार्ड बनाने संबंधित जानकारी से स्वास्थ्य विभाग ने भी साफ इंकार कर दिया है। विभाग की माने तो किसी भी कंपनी को हेल्थ कार्ड बनाने की अनुमति नहीं है। पहले कंपनी द्वारा हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसे पूरा कर लिया गया है। गौरतलब है कि केवल बीपीएल परिवारों के लिए हेल्थ कार्ड बनाए जाते हैं। जानकारी के अनुसार धमरोल पंचायत के करीब दस परिवार इस बड़ी ठगी का शिकार हुए हैं। यहां तक की स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बताने वाले कुल लोगों ने पंचायतवासियों को रुपयों की रसीद तक नहीं दी है। पंचायत के प्रत्येक गांव से एक या दो व्यक्ति इस ठगी का शिकार हुए हैं। सोमवार के लिए कुछ लोगों ने स्वयं को हेल्थ कार्ड बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी बताकर यह ठगी की है। इन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से चयनित परिवारों को ही अपना निशाना बनाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App