100 केमिस्ट शॉप रहीं बंद

By: May 31st, 2017 12:10 am

news newsसोलन —  मंगलवार को शहर में केमिस्ट की दुकाने बंद होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा शहर में  प्राइवेट दवाइयों की करीब सौ से अधिक दुकाने बंद रही, जिसके चलते अस्पताल में आए मरीजों को दवाइयों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। हालांकि अस्पताल में सरकारी दवाइयों की दुकानें खुली रहीं।  सुबह से  ही अस्पताल में चल रही सरकारी दवाइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते है, लेकिन मंगलवार को अस्पताल के करीब दवाईयों की सभी  निजी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही। ऑल इंडिया आर्गेनाईजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर मंगलवार को शहर के सभी केमिस्टों ने अपनी दुकानों पर बंद रखा, जिसका असर अस्पताल में आए लोगों पर देखने को मिला निजी दवाइयों की दुकाने बंद होने के चलते लोगो को दवाइयां  लेने के लिए इधर-उधर भटकते हुए देखा गया। वहीं अस्पताल में सरकारी दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली । सोलन अस्पताल के पास ही केमिस्टों की अधिकतर दुकानें हैं, लेकिन मंगलवार को यह सभी दुकाने बंद रहने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

रोज लगती है 1000 से 1200 ओपीडी

क्षेत्रीय अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से उपर तक ओपीडी लगती है । अस्पताल में आए दिनों सोलन शिमला व सिरमौर के लोग अपना ईलाज करवाने के लिए आते है, लेकिन मंगलवार को केमिस्टों की दुकाने बंद होने के कारण लोग परेशान रहे। कमेमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाघ्यक्ष वीरेंद्र सूद ने बताया कि आल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर मंगलवार को जिला  के सभी केमिस्टों ने अपनी दुकानों पर बंद रखा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App