15 लीटर दूध देने वाली भैंस की माली देखने उमड़ा जन सैलाब

नयनादेवी — विश्व विख्यात तीर्थस्थल नयनादेवीजी में विशाल दंगल का आगाज पर दंगल कमेटी ने अखाड़े जाने से पहले मां नयनादेवी के चरणों में शीश नवाकर किया। ढोल धमाके से पूरे मंदिर परिसर का चक्कर लगाया। इससे पूर्व बुधवार रात को दंगल कमेटी ने मंदिर की धर्मशाला में सवाल कार्यक्रम आयोजित किया तथा उसके बाद भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने ढोल धमाके के साथ लखदाता की पूजा-अर्चना कर भेंट चढ़ाई एवं भोग लगाया। लोगों ने गाते-नाचते व जयकारे लगाते हुए पूरे नगर का चक्कर लगाया तथा देर रात तक यह कार्यक्रम चला। दो दिन तक चलने वाले इस दंगल में देश के कई राज्यों से काफी संख्या में पहलवान पहुंच चुके हैं। दंगल में मुख्य आकर्षण 15 लीटर दूध देने वाली भैंस के लिए मुख्य मुकाबला हरियाणा के रोहतक से भारत केसरी सोमवीर तथा भारत केसरी वरुण गुज्जर के बीच होगा। दंगल के उपविजेता पहलवान को स्पलेंडर मोटरसाइकिल दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इस दंगल में प्रमुख हलवान भूपिंद्र अजनाला, विक्की चंडीगढ़, गन्नी होशियारपुर, विशाल नूरपुर, अभिनायक यूपी, सुनील जीरकपुर, पंकज राणा दिल्ली, प्रदीप चीक्का, पप्पू नयनादेवी के अतिरिक्त नामी अखाड़ों से पहलवान भी कुश्ती के जौहर दिखाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !