2600 करोड़ की धोखाधड़ी में कंपनी निदेशक धरा

मुंबई – ईडी ने 2600 करोड़ रुपए के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में धन शोधन की जांच के सिलसिले में मुंबई स्थित एक कंपनी के निदेशक और प्रोमोटर को गिरफ्तार किया है। देश में बैंक धोखाधड़ी का यह सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है, जिसकी देश में जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। एजेंसी अधिकारियों ने बताया कि उसने धन शोधन निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुंबई में विजय एम चौधरी को गिरफ्तार किया। चौधरी एमएस जूम डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक और मुख्य संचालक है और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले में वांछित है। ऐसा आरोप है कि इस कंपनी और इसके संचालनकर्ताओं ने 25 बैंकों के साथ 2650 करोड़ रुपए तक की धोखाधड़ी की है। ईडी अधिकारियों ने चौधरी को बुधवार को इंदौर की एक अदालत में पेश किया। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। ईडी का आरोप है कि चौधरी ने कथित तौर पर अपने या अपने सहयोगियों के नाम से 485 कंपनियां खोल रखी हैं और उसे इस जालसाजी मामले का ‘मास्टरमाइंड’ बताया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !