500 रुपए के नोट से बनाई बिजली

नोटबंदी की घोषणा के बाद एक भारतीय ने बंद हो चुके पुराने नोटों से बिजली बनाने का दावा किया है। ओडिशा के नुआपाडा जिला में रहने वाले 17 साल के छात्र का कहना है कि वह पुराने 500 रुपए के नोटों से बिजली पैदा कर सकता है। छात्र के इस इनोवेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर सबका ध्यान खींचा है, वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को इस प्रोजेक्ट के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दे दिए हैं। अपने प्रोजेक्ट के बारे में खरीअर कालेज लक्ष्मण के छात्र डुंडी का कहना है कि वह एक 500 रुपए के नोट से पांच वोल्ट तक की बिजली पैदा कर सकता है। डुंडी ने बताया कि नोट को फाड़ने पर इसमें लगी सिलिकॉन की परत दिखाई देने लगे। इसके बाद उन्होंने नोट को धूप में रख दिया और बाद में सिलिकॉन की परत को ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया। छात्र का दावा है कि इससे बिजली पैदा की जा सकती है। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर डुंडी के दावे की सच्चाई जानने के लिए कहा था। डुंडी ने बताया कि मैंने एक ट्रांसफार्मर बनाया है, जो सिलिकॉन प्लेट से पैदा किए गए चार्ज को स्टोर कर सकता है। वह आगे कहते हैं कि डिमोनीटाइजेशन के बाद, मैंने प्रतिबंधित नोटों का उपयोग करने का अच्छा तरीका खोजने की कोशिश की। उन्हें प्रोजेक्ट के यहां तक पहुंचने में 15 दिनों का समय लगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !