आपदा से निपटने को ऊना तैयार
ऊना — बरसाती सीजन से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि आपदा के कारण होने वाले जानमाल की हानि को कम किया जा सके। प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं। कोई भी व्यक्ति आपदा के समय जिला मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में आपातकालीन स्थिति में दूरभाष नंबर- 225045, 225046, 225049, 225052 पर संपर्क कर सकता है। वहीं, इस बार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को ऊना में आपदा प्रबंधन एवं मानसून मौसम को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विकास लाबरू ने की। उन्होंने सभी एसडीएम से अपने स्तर पर वालंटियरों को चिन्हित करके उन्हें आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि जिला में जिला आपदा प्रबंधन प्लॉन तैयार करके सभी विभागों को उपलब्ध करवाने के साथ-साथ जिला की वेबसाइट पर भी डाला जा चुका है। प्रशासन ने विभिन्न विभागों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए उपकरण मुहैया करवाए हैं। उपमंडल अधिकारियों को मैगा फोन के साथ-साथ प्राथमिक उपचार किट भी मुहैया करवाई गई है। बैठक में एडीएम सुखदेव सिंह, एएसपी मदन कौशल, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम बंगाणा दिले राम धीमान, एसडीएम अंब बच्चन सिंह, डीएफओ आरके डोगरा, सीएमओ डा. प्रकाश दड़ोच, जिला राजस्व अधिकारी गौरव महाजन सहित अन्य मौजूद थे।
सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं
किसी भी क्षेत्र में नदी-नालों व खडडों के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। लोगों को चेतावनी देने के लिए नदी-नालों के आसपास चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। आईपीएच अधिकारियों को पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित रखने, समय-समय पर निरीक्षण करने, नगर परिषद ऊना के अधिकारियों को निकासी नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाएं।
भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App