इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश का फर्जीवाड़ा, बिहार सरकार कर सकती है बड़ी कार्रवाई
पटना – जेएनएन]। बिहार इंटर आर्ट्स का टॉपर गणेश कुमार ने परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया था। उसने अपनी उम्र कम बताकर इंटर की परीक्षा दी थी। उसे कल रात फर्जीवाडे़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, आज सुबह उसकी कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में पेशी के बाद उससे पटना के एसएसपी मनु महाराज ने पूछताछ की। पूछताछ में उसने कुबूल किया कि उसने फर्जीवाड़ा किया है। जदयू ने इस बारे में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा है कि इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिन लोगों की वजह से सरकार की फजीहत हुई है, उन्हें किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सरकार से गणेश की जानकारी क्यों छुपाई गई, उसकी उम्र के बारे में सचिव को पता चला तो उन्होंने मीडिया से कहा लेकिन सरकार को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी। सचिव ने मीडिया को बताना उचित समझा लेकिन शिक्षामंत्री तक को यह जानकारी नहीं दी। राजद के नेता शक्ति यादव ने कहा है कि बोर्ड के अध्यक्ष पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले से सरकार की किरकिरी हुई है। बोर्ड अध्यक्ष ने गणेश कुमार के संबंध में कोई जानकारी सरकार को क्यों नहीं दिया। एसएसपी ने बताया कि गणेश कुमार ने अपने उपर लगे आरोपों को कुबूल किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है और इस मामले में पुलिस की एक टीम उस कॉलेज में भी पूछताछ करने गई है जिस कॉलेज से उसने परीक्षा दी है। एसएसपी ने यह भी कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे सबपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि इस पूरे मामले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे नाराज हैं, उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं और साथ ही शिक्षा विभाग पर भी इसकी गाज गिर सकती है।