एक नजर
विंबलडन से पहले प्रदर्शनी मैच खेलेंगे मरे
लंदन- विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे अपने घरेलू विंबलडन ग्रैंड स्लेम की तैयारियों के लिए अगले सप्ताह हर्ललिंघम में अस्पॉल टेनिस क्लासिक में दो प्रदर्शनी मैचों में हिस्सा लेंगे। जुलाई में शुरू होने जा रहे विंबलडन से पूर्व मरे के लिए यह मैच अभ्यास के लिहाज से अहम होंगे। 30 वर्षीय मरे का फिलहाल प्रदर्शन खास नहीं चल रहा है और उन्होंने अपने पांच क्ले टूर्नामेंटों में एक भी नहीं जीता। वह बार्सिलोना और फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। मरे गत सप्ताह क्वींस क्लब में भी शुरुआती राउंड में ही हार गए थे। ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा कि मेरे लिए हर्ललिंघम क्लब में वापसी करना बढि़या है। विंबलडन से पहले ग्रास टूर्नामेंट के अभ्यास के लिहाज से यह बहुत अहम टूर्नामेंट होगा। हर्ललिंघम क्लब टूर्नामेंट 27 जून को समाप्त होगा, जिसके तीन दिन बाद तीन जुलाई से विंबलडन शुरू होना है।
एगोन टेनिस के सेमीफाइनल में सानिया
एगोन- भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग का सफर यहां एगोन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के साथ समाप्त हो गया है, जबकि स्टार महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा वाकओवर की मदद से सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी को अब 180 एटीपी अंक मिलेंगे। महिला युगल में सानिया और उनकी अमरीकी जोड़ीदार कोको वेंडेवेगे ने शीर्ष वरीय जोड़ी लूसी सफारोवा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के मैच से हटने के कारण वाकओवर की बदौलत बर्मिंघम में चल रहे एगोन क्लासिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय-अमरीकी जोड़ी के सामने अब आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और कासी डेलाकुआ की चुनौती होगी, जो सेमीफाइनल में एकमात्र वरीय खिलाड़ी बची हैं।
भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App