छात्रों ने सीखे योग के आसन
गोंदपुर बनेहड़ा — अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदपुर बनेहड़ा में मंगलवार को॒ सामान्य योग अभ्यासक्रम योग शिविर के दूसरे दिन स्कूल॒के छात्र-छात्राओं ने योग किया ।पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान॒जिला ऊना इकाई के दिशा-निर्देशों पर सह योग शिक्षक राजिंद्र कुमार द्वारा॒छात्र-छात्राओं॒को सामान्य योग अभ्यासक्रम के नियमों का अनुसरण करते हुए मंगलवार को योगिक क्रिया, जागिंग, कटी चालन, योगासन॒में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन विभिन्न क्रियाएं कराईं। स्कूल प्रिंसीपल अशोक कुमार ने बच्चों को योग से स्वस्थ रहने की बात पर जोर दिया। इस अवसर स्कूल प्रिंसीपल अशोक कुमार एवं सदस्य प्रवक्ता वासुदेव ठाकुर, सूर्य किरण, अनु शर्मा, उर्वशी, सुरवाला, ममता, भारती, बिंदु, वीरेंद्र कुमार, विजय, संजीव कुमार, रेखा शर्मा, वलवंत मान, दीपिका आदि स्टाफ के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।
भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App