जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम सलोह स्कूल में

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

ऊना – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर जिला ऊना के 20 से अधिक स्थानों पर पतंजलि योग संगठन से जुडे़ योग प्रशिक्षकों द्वारा योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ऊना के जिला प्रभारी ठाकुर यशपाल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सभी जगह शिविर 21 जून को प्रातः सात से आठ बजे मध्य लगेंगे। इन शिविरों में अन्य संगठनों को भी सहयोग के लिए अपील की है। उन्होंने बताया कि उधर, जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक मेजर रघुवीर सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों से अपील की है कि वे सभी योग शिविरों में (जहां उनके लिए सुविधा हो) शिरकत करें। योग शिविरों का जिला स्तरीय कार्यक्रम वन बिहारी नंद ब्रह्मचारी राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला सलोह में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि योग शिविर हेतु 19 से 21 जून तक अभ्यास करवाया जा रहा है।

इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

सलोह, चौकीमन्यार, बंगाणा, गोंदपुर बनेहड़ा, ओयल, सलोई, भैरा, बसाल, रुद्रा इंटरनेशल बसाल, ईसपुर, भदसाली, हरोली, बालीवाल, कांगड़, जखेड़ा, स्वदेश मैमोरियल, आईआरबी बनगढ़, बसदेहड़ा, डीएवी ऊना, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड प्रांगण ऊना शामिल हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App