दौलतपुर चौक में ओलंपिक मशाल का वेलकम

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक – ओलंपिक मशाल यात्रा नगर पंचायत दौलतपुर चौक में पहुंचने पर रविवार देर शाम को स्थानीय युवाओं ने भारी उत्साह एवं जोश दिखाते हुए ओलंपिक मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया। जबकि वैटर्न एथलीट दलबीर सिंह मशाल लेकर आगे-आगे चलते सहसा ही आकर्षण का केंद्र बन रहे थे। जहां उक्त मशाल के पहुंचने के बाद दौलतपुर के सेवानिवृत्त आर्मी आफिसर व ओलंपियन दलबीर सिंह डढवाल टोर्च को लेकर बाजार की और बढ़े तो दौलतपुर चौक ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा और शहर के लोगों की भीड़ उक्त मशाल को देखने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गई। पूरे बाजार में चक्कर लगाने के बाद विश्रामगृह दौलतपुर में ओलंपिक मशाल यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर मशाल के साथ विशेष तौर पर कर्नल टीएन बांशतु उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर हमेशा ही युवाओं की प्रतिभा निखारने में लगे रहते है और हमीरपुर में होने वाले हिमाचल ओलंपिक खेलों से प्रदेश के युवाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया, राजेश ठाकुर, जिला भाजपा महासचिव विजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, प्रदीप शर्मा, कार्यक्रम के समन्वयक  राजीव कालिया, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा आईटीसेल के प्रभारी अनिल डढवाल, भाजयुमो अध्यक्ष अजय ठाकुर, प्रदेश वक्फ बोर्ड उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद, जिला भजुमयो उपाध्यक्ष राजीव राजू, अवतार सिंह, कर्नल जोगिंद्रपाल शर्मा, नरेश शर्मा, अभिनय सूद जसबीर सिंह, कर्नल महिंद्र सिंह, कर्नल सहित अन्य उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App