पाक को फिर चखाएंगे मजा

By: Jun 24th, 2017 12:08 am

सेमीफाइनल में आज हाकी इंडिया दागेगी गोल

NEWSलंदन— भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध बेशक टूटे हुए हों, लेकिन दोनों देशों की टीमों के बीच विदेशी जमीन पर भिड़ने का सिलसिला लगातार जारी है और शनिवार को दूसरी बार भारतीय हाकी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले के लिए भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें इंग्लैंड में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार भिड़ीं। भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 124 रन से हराया, लेकिन फाइनल में उसे पाकिस्तान से ही 180 रन की बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा। इस समय लंदन में चल रहे एफआईएच वर्ल्ड लीग हाकी सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप मैच में भिड़ी थीं और तब भारत ने 7-1 की बड़ी जीत हासिल की थी। भारत को यह जीत उस दिन मिली थीं, जिस दिन क्रिकेट में टीम इंडिया फाइनल में हारकर पाकिस्तान को चैंपियन बना बैठी थी। भारतीय हाकी टीम का वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में सुनहरा अभियान मलेशिया के हाथों हार के साथ टूट गया और अब वह पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले के लिए शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के सामने उतरेगी, जो इस टूर्नामेंट में दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच दूसरी भिडंत है।  भारत की हालांकि टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत हुई थी और उसने स्काटलैंड, कनाडा और फिर पाकिस्तान पर जीत से हैट्रिक लगाई, लेकिन फिर हॉलैंड ने उसे 1-3 से हराया, जबकि मलेशिया ने उसे क्वार्टर फाइनल में उसे 2-3 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है और उसे हॉलैंड से 0-4 से, कनाडा से 0-6 से, भारत से 1-7 से और क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैंपियन तथा विश्व की नंबर एक टीम अर्जेंटीना से 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। उसने टूर्नामेंट में एकमात्र मैच ग्रुप चरण में स्काटलैंड को 3-1 से हराकर जीता था।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App