बग्गा बरोटा में ठेके का विरोध
अंब – अंब उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत नैहरी के अधीन पड़ते गांव बग्गा बरोटा में नैहरियां लिंक मार्ग पर आबादियों के बीचोंबीच खुले शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। ठेके के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। महिलाओं ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर यहां से शराब का ठेका शिफ्ट नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पडे़ंगें। इस संबंध में स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक से भी मिला है और मांग उठाई है कि इस शराब ठेका को यहां से तुरंत प्रभाव से किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। गौरतलब है कि यहां के स्थानीय लोग पिछले दो दिनों से आबादी के बीच खुले शराब ठेका का विरोध कर रहे हैं। गत 20 जून को स्थानीय लोगों ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग उठाई है कि यहां से शराब के ठेके को हटाया जाए। वार्ड पंच रक्षा देवी, पंकज, शेर सिंह, अजय कुमार, निर्मला देवी, कमलेश कुमारी, संदेश कुमारी, ठाकरी देवी, दर्शना कुमारी, सीमा, शशिपाल, विजय सिंह, स्वर्णा देवी, कर्ण सिंह, राकेश आदि निवासी बग्गा बरोटा ने लिखित शिकायत की थी। लोगोें का कहना है कि जहां ठेका खोला गया है, वहां काफी संख्या में घर है। आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ राज कुमार वर्मा का कहना है कि जिला ऊना के सभी शराब ठेके सरकारी एजेंसी एचपी बीवरेज कारपोरेशन लिमिटड द्वारा खोले जा रहे हैं। इस शराब ठेका को किसी उचित स्थल पर शिफ्ट करने के लिए जगह ढूंढी जा रही है।
ज्ञापन सौंपा
दौलतपुर चौक — क्षेत्र के दियोली के गांववासियों ने ग्राम पंचायत किरण लता की अगवाई में तहसीलदार रामेश्वर दास को ज्ञापन सौंपा। इसमें वार्ड नंबर एक के रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने एवं निशानदेही करवाने की मांग रखी। इससे पहले बुधवार को ग्राम पंचायत दियोली ने वार्ड नंबर एक के रास्ते की निशानदेही हेतु प्रस्ताव पारित किया था। इस मौके पर उनके साथ ग्राम पंचायत उपप्रधान अनिल डढवाल, वार्ड पंच संजीव चड्डा, सूबेदार बचित्र सिंह, चिरंजी लाल, जुगल सिंह, किरण, सलोचना, सीमा, सुमन लता सहित अन्य गांववासी उपस्थित रहे।
भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App