बोलेरो लुढ़की दो की मौत
ठियोग – ठियोग उपमंडल के छैला माहोरी सड़क पर बुधवार दोपहर एक बोलेरो के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार माहोरी रोड पर जई गांव के पास दनेरा जुब्बड़ में क्यार से छैला की ओर आ रही है एक बोलेरो पिकअप (एचपी 62 बी 1775) के अचानक सड़क से नीचे खाई में गिर जाने के कारण इसमें सवार सुरेंद्र(42) गांव कीमटी माहोरी साल की मौके पर ही मौत हो गइ, जबकि इसके अलावा आशीष गांव कलाहर क्यार ने आईजीएमसी पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। विक्की पुत्र परसराम गांव गलारा क्यार तथा पंकज खनेउ सरीवन घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया है,जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि इनमें से विक्की की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि पंकज को मामूली चोटें आई है जिसके बाद अस्पताल में उसका भी उपचार चल रहा है। डीएसपी ठियोग मनोज जोशी ने खबर की पुष्टि की है। बोलेरो गाड़ी सुरेंद्र ठाकुर की बताई जा रही है जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !