मरवाड़ी में चोरों ने 14 तोले सोना उड़ाया

By: Jun 23rd, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  दौलतपुर चौक क्षेत्र के तहत मरवाड़ी में अज्ञात चोरों ने बैरियर से मात्र दो मीटर दूरी पर स्थित एक घर से लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। चोर घर से 14 तोले सोना व 20 हजार रुपए की नकदी ले उड़े हैं। पीडि़त ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस बैरियर के समीप घर में चोरों ने घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी की। मरवाड़ी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनके भाई संदीप कुमार अपने परिवार सहित चंडीगढ़ में रह रहे हैं। गुरुवार सुबह जब उनकी माता ने घर की सफाई हेतु दरवाजा खोला तो कमरे में बिखरा सामान देखकर हतप्रभ रह गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम पंचायत व पुलिस को दी। उधर, चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने घटनास्थल पर अपनी टीम सहित पहुंचकर मुआयना किया। चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App