मैरी कॉम बाहर, अंकुश सेमीफाइनल में
नई दिल्ली— भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (51 कि.ग्रा.) उलानबाटर कप के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं, जबकि अंकुश दहिया (60 कि.ग्रा.) अंतिम चार में पहुंच गए। बता दें कि एक साल के बाद वापसी कर रही मैरी कॉम क्वार्टर फाइनल में कोरिया की चोल मिबांग से हार गईं। पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक कांस्य पदकधारी 34 वर्षीय मुक्केबाज को लंबे कद की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ काफी परेशानी हुई और उन्हें एक बार अत्यधिक झुकने के लिए चेतावनी भी दी गई। मैरी कॉम अब फिर से लाइट फ्लाइवेट 48 कि.ग्रा. वर्ग में भाग लेंगी और नवंबर में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप और अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में ध्यान लगाएंगी। अंकुश दहिया और प्रियंका चौधरी (60 कि.ग्रा.) ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर पदक दौर में प्रवेश कर लिया है। अंकुश ने मंगोलिया के दुलगुन ओयुनचिमेग को पराजित किया, जबकि प्रियंका ने रूस की एलेक्सांद्रा ओडर्नि पर जीत दर्ज की।
भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App