मोबाइल पर जान से मारने की धमकी

By: Jun 21st, 2017 12:00 am

ऊना —  टक्का रोड पर मारपीट मामले में मृतक युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी ऊना अनुपम शर्मा से मिले। इस दौरान परिजनों ने मारपीट मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक के पिता गुरदयाल सिंह का कहना है कि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और फोन करके उन्हें व उनके परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकियां दे रहा है। यदि मारपीट में शामिल तीसरे व मुख्य आरोपी युवक को 24 घंटों के अंदर-अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। चश्मदीद गवाहों के अनुसार मारपीट में तीन युवक संलिप्त थे और तीसरा युवक मारपीट का मुख्य आरोपी है जो कि पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा युवक जो आर्मी में है, जालंधर अस्पताल में उपचाराधीन है। उल्लेखनीय है कि 11 जून की रात्रि को कोटलाखुर्द पुल पर दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों से करीब तीन युवक घायल हुए थे। इनमें से रविंद्र कुमार उर्फ मनु की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया था, जबकि सुनील व संजय निवासी गांव तदयाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन थे, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी मिल गई थी। आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहा सुनील दोबारा जालंधर में जाकर उपचार के लिए भर्ती हो गया है। अब परिजनों की मांग है कि मारपीट में शामिल सुनील तथा मुख्य आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App