मौत पर ऊना थाना में हंगामा
एक सप्ताह पहले टक्का रोड पर खूनी संघर्ष में घायल युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम
ऊना – करीब एक सप्ताह पहले टक्का रोड पर कोटला खुर्द पुल पर हुए खूनी संघर्ष में घायल हुए युवक ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रविंद्र उर्फ मनु निवासी अरनियाला के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने थाना सदर ऊना में पहुंचकर खूब हंगामा किया। थाने में हंगामे की सूचना मिलते ही एएसपी ऊना मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट में संलिप्त एक युवक संजय निवासी गांव तदयाल को गिरफ्तार किया है। हंगामा कर रहे परिजनों में मारपीट में संलिप्त दूसरे युवक सुनील जो कि आर्मी में है की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। सुनील को भी इस मारपीट में चोटें आई हैं और वह जालंधर के अस्पताल में उपचाराधीन है। बतातें चलें कि 11 जून की रात्रि को दो गुटों में कोटला खुर्द पुल पर जमकर खूनी संघर्ष हुआ था। इसमें दोनों पक्षों से करीब तीन युवक घायल हुए थे। इनमें से रविंद्र कुमार उर्फ मनु की की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया था। जबकि सुनील व संजय निवासी गांव तदयाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन थे। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी मिल गई थी, लेकिन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहा सुनील दोबारा जालंधर में जाकर उपचार के लिए भर्ती हो गया है। अब परिजनों की मांग है कि मारपीट में शामिल सुनील को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध में एएसपी मदन कौशल का कहना है कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरे युवक को भी जल्द ही गिफ्तार कर लिया जाएगा।
भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App