रहाणे-धवन संग बारिश खेली

By: Jun 24th, 2017 12:10 am

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ओपनरों ने ठोंके शानदार पचासे

NEWSNEWSपोर्ट ऑफ स्पेन— भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में बारिश का खलल रहा। खबर लिखे जाने तक टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 38 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 189 रन बना लिए थे। एमएस धोनी (2 रन) और विराट कोहली (30 रन) क्रीज पर हैं। भारत को पहला झटका अजिंक्या रहाणे के रूप में लगा, जब 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उनको होल्डर के हाथों कैच करा दिया। अजिंक्या रहाणे 62 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट शिखर धवन (87) का रहा। 31.5 ओवर में देवेंद्र बिशू ने उन्हें एलबीडब्लू कर दिया। युवराज सिंह के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। वह केवल चार रन के निजी स्कोर पर 36.3 ओवर में होल्डर की बॉल पर लुईस को कैच दे बैठे। पहले मैच में टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। अजिंक्या रहाणे ने ओपनिंग की। मैच में उमेश यादव को भी मौका मिला।

प्रसन्ना बोले, कोहली बॉस तो कोच की क्या जरूरत

 कोलकाता- पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने विराट कोहली को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर वर्तमान कप्तान को लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट का बॉस हैं, तो फिर टीम कोच के बिना रह सकती है। प्रसन्ना से जब कोहली और भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देने वाले कुंबले के बीच मतभेदों के बारे पूछा गया, तो उन्होंने सपाट शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें कोच की जरूरत क्यों है, जब कप्तान ही बॉस है?

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App