सिर चकराए तो एल्टिस आएं

By: Jun 23rd, 2017 12:10 am

newsऊना —  चक्कर आना, सिर घूमना क्या यह दिमाग से संबंधित बीमारी है या फिर कान के बैलेंस ऑर्गन संबंधी समस्या है। चक्कर किस कारण से आ रहे है, इसका समय पर पता लगाना बहुत जरूरी है। यदि चक्कर आने की वजह कान के बैलेंस ऑर्गन की समस्या से जुड़ी है तो इसका समय रहते पता लगने पर ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा स्थायी इलाज संभव है। वहीं, दिमाग संबंधित बीमारी होने पर ऐसे मामलों को न्यूरोलाजिस्ट के पास रैफर किया जा सकता है। ऐसे मामलों की जांच के लिए ऊना के एल्टिस अस्पताल में सेवाएं शुरू हो गई है। डा. अभिषेक जसवाल ने बताया कि चक्कर आने के मामलों में 80 प्रतिशत रोगियों को कान के बैलेंस ऑर्गन की दिक्कत के चलते ही चक्कर आते है, जबकि अधिकतर मामलों में रोगी को चक्कर आने पर नींद की दवाईं, चक्कर न आने की दवाई इत्यादि देकर टेंपरेरी उपचार कर दिया जाता है। वीएनजी टेस्ट के माध्यम से रोगी को चक्कर आने के सही कारणों का पता लग पाएगा, जिससे रोग की पहचान कर उसका सही उपचार किया जा सकता है। इससे पहले एल्टिस अस्पताल में ईएनटी व स्किन सेवाएं चल रही थीं, अब अस्पताल में इसके लिए टेस्ट संबंधित सेवाएं शुरू होने से लोगों को भारी लाभ मिलेगा। इसके लिए चक्कर आने से संबंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए आवश्यक टेस्टों की सुविधा भी उपलब्ध हो पाएगी। दिमाग से संबंधित बीमारी का पता वीएनजी टेस्ट द्वारा आसानी से किया जा सकता है। उक्त टेस्ट सुविधा हिमाचल में पहली बार एल्टिस अस्पताल ऊना में शुरू हो रही है। इससे पहले ऐसे रोग की जांच व उपचार के लिए रोगियों को चंडीगढ़ पीजीआई या अन्य दूरदराज अस्पतालों में जाकर इलाज करवाना पड़ता था। अब एल्टिस अस्पताल में उक्त सुविधा शुरू होने से रोगियों को घर द्वार पर ही उक्त लाभ मिल पाएगा। डा. अभिषेक जसवाल ने बताया कि एल्टिस अस्पताल में अब चक्कर आने के सही कारणों की जांच से संबंधित टेस्ट भी एल्टिस अस्पताल में हो पाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App