हरोली में किया पंचायतों का निरीक्षण

By: Jun 20th, 2017 12:07 am

newsहरोली – स्वच्छ भारत मिशन के(ग्रामीण) तहत पांच ओडीएफ(ओपन डेफिकेशन) टीमों ने जिला के विकास खंडों का मूल्याकंन किया। इसमें ओडीएफ टीमों ने इंटर ब्लॉक निरीक्षण के दौरान स्वच्छता पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाली पंचायतों का स्वच्छता के लिए मूल्यांकन किया। विकास खंड ऊना की टीम ने हरोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैंसोवाल, धर्मपुर तथा पंजावर का निरीक्षण किया। टीम में एलवीडीसी अंजू बाला, समन्वयक लता शर्मा, आईसीडीएस सुमन बाला, प्रदीप कुमार व विकास शामिल थे। अंजु बाला ने बताया कि इस दौरान पंचायतों में सफाई, सीवरेज व अन्य व्यवस्थाओं को जांचा गया।  उन्होंने बताया कि यह मूल्यांकन निरीक्षण महर्षि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत किया जा रहा है। इसके तहत ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाली पंचायत को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। जिला स्तर पर सबसे स्वच्छ पंचायत को तीन लाख, सब-डिवीजन लेवल पर पांच लाख तथा राज्य स्तर पर स्वच्छता में पहले स्थान पर आने वाली पंचायत को दस लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App