अब आफिस के चक्करों से छुटकारा

धर्मशाला —  महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को अब पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहली बार महिला एवं बाल विभाग की चार योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रदेश भर में करने की सुविधा प्रदान की गई है। इतना ही नहीं, ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ तय समय पर योजना के तहत लाभ मिलने की भी गांरटी प्रदान की जा रही है। आवेदन करने के साथ ही निर्धारित समय भी डिस्प्ले किया गया है, जिसके भीतर लोगों को सभी आवश्यक लाभ उपलब्ध करवाए जाएंगे। अब उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी लेकर कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटने होंगे। साथ ही विभाग में कई माह तक लाभार्थियों के आवेदन लटके हुए नहीं रह पाएंगे। हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग में पहली बार डिजिटल इंडिया की मुहिम का सार्थक करते हुए पहले चरण में चार योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !