अब दबट स्कूल में करें प्लस टू, लोग खुश

नयनादेवी, बस्सी —  सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के मूलभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण तथा स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने व सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस वित्त वर्ष शिक्षा क्षेत्र में 6285 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। यह जानकारी शुक्रवार को राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने नयनादेवी चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला दबट को जमा दो पाठशाला का दर्जा मिलने पर शुभारंभ समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने के उपरांत बच्चों, अध्यापकों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों के सुदृढ़ीकरण तथा विद्यार्थियों विशेषकर बच्चियों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि नयनादेवी चुनाव क्षेत्र में 44 स्कूलों को जमा दो कक्षा का दर्जा दे दिया गया है तथा जामली में भी शीघ्र ही जमा दो की कक्षाएं बैठा दी जाएंगी। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि स्कूलों में सभी बच्चों को खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। श्री ठाकुर ने कहा कि दबट स्कूल को जमा दो करने के लिए लोगों की काफी पुरानी मांग को पूरा कर दिया गया है। उन्होंने  दबट थेह बस्ति संपर्क सड़क के निर्माण कार्य को एक सप्ताह के भीतर आरंभ करने का आश्वासन दिया।  उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र में सिंचाई से महरूम बस्तियों को भी शीघ्र सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

कबड्डी में बैहल स्कूल बना विजेता

खेलकूद प्रतियोगिता में 34 स्कूलों के 475 से अधिक बच्चों ने कबड्डी, खो-खो वालीबाल, बैडमिंटन तथा कुश्तियों इत्यादि प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाए। कबड्डी प्रतियोगिता में बैहल स्कूल विजेता व दबट उपविजेता रहा, जबकि खो-खो में बस्सी विजेता व काथला उपविजेता, वालीबाल में तरसूह विजेता व सलोआ उपविजेता रहा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !