अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA के छापे, गिलानी-हाफिज सईद पर FIR

By: Jun 3rd, 2017 12:43 pm

LOGO2-41जम्मू कश्मीर – कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर अलगाववादी नेताओं के साथ पूछताछ के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ी छापेमारी की है. एनआईए ने कश्मीर में अलगाववादियों के 14 और दिल्ली में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने इस मसले पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है.अब तक छापेमारी के दौरान दिल्ली और श्रीनगर से सवा करोड़ रुपए की रकम बरामद की गई है. एनआईए ने हुर्रियत के जिन नेताओं के यहां छापे मारे हैं उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं. इन नेताओं से एनआईए ने पूछताछ की थी. अब प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एफआईआर में तब्दील कर ली गई है. हवाला मामले और आतंकियों को होने वाले फंडिंग मामले में एनआईए की टीम दिल्ली के चांदनी चौक, बल्लीमारान सहित सात स्थानों छापेमारी कर रही है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के 14 स्थानों पर भी छापेमारी चल रही है. अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर भी एनआईए ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. एनआईए ने उन पर एफआईआर दर्ज कर ली है. एनआईए ने आतंकी हाफिज सईद, हुर्रियत नेताओं और दुखतराने मिल्लत पर भी एफआईआर दर्ज की है. जांच एजेंसियों के मुताबिक सबसे पहले पैसा पाकिस्तान से सऊदी अरब और फिर उसके बाद बांग्लादेश, श्रीलंका के हवाला ऑपरेटर के जरिए दिल्ली के हवाला ऑपरेटर के पास पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद दिल्ली, हरियाणा के कुछ व्यापारियों की मदद से पैसा कश्मीर में अलगाववादियों तक पहुंचाया जा रहा है. एनआईए इन व्यापारियों की पहचान कर चुकी है. जल्द पाक फंडिंग के मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.

NIA के सामने अलगाववादी नेताओं का कबूलनामा
इससे पहले घाटी के अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’, जावेद अहमद बाबा उर्फ ‘गाजी’ और नईम खान ने NIA के सामने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया था. सूत्रों के मुताबिक सैय्यद अली शाह गिलानी को नियमित रूप से पैसे मिलते थे. अलगाववादी नेता को पाकिस्तान से अलग-अलग चैनल से पैसे मिलते थे. जिसमें हवाला और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड से मुख्य तौर पर पैसा मिलता था.

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App