आज देखें दूसरी मैरिट लिस्ट

धर्मशाला —  पीजी कालेज धर्मशाला में 2040 सीटों के लिए जारी पहली मैरिट सूची में चयनित छात्रों में खूब दिवानगी देखने को मिल रही है। धर्मशाला कालेज में फीस जमा करवाने के लिए लंबी कतारें अंतिम दिन भी देखने को मिली। धर्मशाला कालेज की अब दूसरी मैरिट लिस्ट गुरुवार को शाम तीन बजे के बाद जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही पहले सेमेस्टर में अधिक छात्रों के पहुंचने पर तीसरे और छठे सेमेस्टर के फीस जमा करवाने की तिथि एक से पांच जुलाई के लिए आगे खिसका दी गई है, जिससे अब तीसरे और छठे सेमेसटर के छात्रों को फीस जमा न करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला कांगड़ा के महाविद्यालयों में एडमिशन का पहला दौर बुधवार को समाप्त हो गया। अब गुरुवार शाम को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की रिक्त सीटों के लिए दूसरी मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैरिट के आधार पर ही रिक्त सीटों में प्रवेश मिल पाएगा। आर्ट्स, कॉमर्स और बीकॉम में विभिन्न मेजर विषयों के लिए 2040 निर्धारित सीटों के लिए 2577 आवेदन पहुंचे थे, जिनमें अंतिम दिन तक मैरिट में आने वाले सभी छात्रों ने फीस जमा नहीं करवाई है। इससे रिक्त सीटों में दूसरी मैरिट जारी होने पर दाखिले का मौका मिल पाएगा। गुरुवार शाम तक दूसरी मैरिट सूची महाविद्यालय के सूचनापट्ट पर लगा दी जाएगी। इसके बारे में किसी भी चयनित विद्यार्थी को अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। दूसरी मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को अपनी दाखिला फीस 30 जून सायं चार बजे तक जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसके बाद किसी भी विद्यार्थी की फीस जमा नहीं की जाएगी। उधर, पीजी कालेज धर्मशाला प्रिंसीपल एसके पाठक ने बताया कि एडमिशन के तहत अब गुरुवार को दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न संकाय के तहत मात्र रिक्त सीटों पर ही दाखिले प्रदान किए जाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !