आज विंडीज की बारी

By: Jun 29th, 2017 12:06 am

newsटांटन— भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आईसीसी महिला विश्वकप टूर्नामेंट में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत के बाद मनोबल काफी ऊंचा है और वह गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दूसरे मैच में भी अपनी इसी लय को बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। मिताली राज की कप्तानी वाली महिला टीम ने विश्वकप के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से मात देकर अच्छी शुरुआत की थी, जबकि वेस्टइंडीज अपना पहला ही मैच आस्ट्रेलिया से आठ विकेट से एकतरफा अंदाज में गंवा बैठी थी। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने हरफनमौला खेल दिखाया था और मेजबान टीम को 282 का बड़ा लक्ष्य दिया। इस मैच में कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली ने एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार सात अर्धशतक बनाने का बेहतरीन रिकार्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि पूनम राउत ने 86 और स्मृति मंधाना ने 90 रन बनाए और तीन अर्द्धशतक ठोंककर भारतीय महिलाओं ने विपक्षी टीम को बड़ा लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इन खिलाडि़यों की अहम भूमिका रहेगी, जबकि हरमीत कौर भी अच्छी स्कोरर हैं। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी टीम की खिलाडि़यों का प्रदर्शन लाजवाब था। वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, शिखा पांडे, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा टीम की अहम खिलाड़ी हैं।

पाक से मैच दो जुलाई को

नई दिल्ली — भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला दो जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर होगा। टीम इंडिया की नजरें हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पुरुष टीम को पाक टीम के हाथों मिली करारी हार का बदला लेने पर भी रहेगी। ऐसे में एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैन टीम की जीत के लिए दुआ करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App