इटालियन मारबल पर नहीं झुलसेंगे पैर

कांगड़ा —  माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर में आने वाले भक्तों के पांव में गर्मियों के मौसम में भी ठंडक का अहसास हो इसके लिए मंदिर परिसर में इटालियन मारबल लगाया जाए। इसके लिए तीन मंदिर ट्रस्टियों पंडित रवि शंकर, वेद प्रकाश शर्मा व त्रिलोक भट्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पं. रवि शंकर का कहना है कि इटालियन मार्बल हालांकि थोड़ा महंगा है, लेकिन उस पर चलने पर तपती धूम में भी ठंडक का एहसास होता है। मारबल के कारोबार से जुड़े अनिल दामीर भी इस पर अपनी सहमति की मुहर लगाते हुए कहते हैं कि इटालियन पत्थर पर चलने से राहत मिलती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मंदिर ट्रस्ट की  बैठक में पूरे मंदिर परिसर का मारबल बदलने पर चर्चा हुई तथा इसके सैंपल के लिए तीन ट्रस्टियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।  मारबल के सैंपल मंदिर प्रशासन तक पहुंचे या नहीं, पर इतना तो तय है कि मंदिर परिसर के मारबल को अब बदला जा रहा है। वैसे मारबल के लिए 12 जनवरी, 2017 को मंदिर ट्रस्ट की बैठक में 30 लाख रुपए के बजट का प्रावधान कर लिया गया था। उल्लेखनीय है कि मंदिर में 20 लाख रुपए से ऊपर के कार्य करवाने के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है। गौरतलब है कि मंदिर की योजनाओं के लिए सरकार की मंजूरी में पहले काफी वक्त लगता रहा है। परिणाम स्वरूप योजनाएं सिरे नहीं चढ़ सकी हैं। अब ई-टेंडरिंग की व्यवस्था भी लागू की जा रही है, लेकिन इसके लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति होनी है। उसके बिना ई-टेंडरिंग नहीं हो सकती। लिहाजा मंदिर में मारबल बिछाने के लिए जो प्रयास मंदिर प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। इसके लिए भले ही बजट में धन का प्रावधान कर लिया गया हो, लेकिन सरकार से मंजूरी और नोडल अधिकारी की नियुक्ति के बाद ही यह संभव होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !