ईमारत गिरने की मजिस्ट्रेट जांच शुरू

By: Jun 22nd, 2017 4:39 pm

LOGO1 नूरपुर – कस्बा जसूर में ईमारत गिरने की मजिस्ट्रेट जांच गुरुवार को शुरू हो गई है। मामले की मजिस्ट्रेट जांच कर रहे एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन कर किया है, जो इस ईमारत गिरने के गहनता जांच करेगी। इस जांच कमेटी में डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान, तहसीलदार नूरपुर मनफूल सिंह, खनन अधिकारी नीरजकांत व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नूरपुर इंद्र सिंह उत्तम शामिल है, जो जल्द ही इस हादसे बारे जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। एसडीएम नूरपुर ने गुरुवार को अपने कार्यालय में इन कमेटी के सदस्य के साथ एक बैठक कर इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के बारे में चर्चा की और यह जांच कमेटी ईमारत गिरने के कारणों की जांच करेगी तथा यह पता लगाएगी की यह ईमारत कैसे गिरी। गौरतलब है कि कस्बा जसूर में 16 जून की सायं एक ईमारत अचानक गिर गई थी, जिसमें चार लोग मलबे में दब गए थे। इसमें एक मामूली घायल, एक घायल और दो लोग मारे गए थे। इस हादसे के बारे में जिलाधीश कांगड़ा सीपी वर्मा ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे और जांच का जिम्मा एसडीएम नूरपुर को सौंपा है। एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक ने बताया कि इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी है इसके लिए एक जांच कमेटी का गठन किया है, जो इस ईमारत के गिरने के कारणों की जांच करेगी। कमेटी जल्द ही इस हादसे की जांच कर इसकी रिपोर्ट जिलाधीश महोदय को सौंपेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App