ईवीएम पर हर शंका दूर

शिमला— नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। निगम चुनावों के लिए अर्बन और रूरल में पांच से अधिक कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि 16 जून को होने वाले नगर निगम पार्षद चुनावों के लिए  राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में दूसरी रिहर्सल की गई। इस रिहर्सल में अधिकारियों व कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा मतदान करवाने संबंधी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। चुनाव में पांच से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। इन कर्मचारियों के लिए आरकेएमवी और पोर्टमोर में पोस्टल बैलेट बॉक्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के  लिए कुल 153 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 54 ग्रामीण और 99 बूथ अर्बन में बनाए गए हैं। इनमें से 23 अति संवेदनशील, 56 संवेदनशी और 74 बूथ सामान्य घोषित किए गए हैं। इन बूथों पर ईवीएम के जरिए पोलिंग होगी। हर बूथ पर एक ईवीएम होगी, जबकि हर वार्ड में एक ईवीएम स्पेयर रखी जाएगी। बूथों को लेकर अति संवेदनशील , संवेदनशील और सामान्य बूथों की पहचान कर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था की भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। शनिवार को इस सभी उम्मीदवारों को ईवीएम के बारे में जानकारी प्रदान की गई और हाल ही में ईवीएम को लेकर उठाए गए सवालों  के बाद उम्मीदवारों की इस बारे में शंका को भी दूर किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !