उपायुक्त यूनुस का हुआ प्राइमरी स्कूल कुल्लू

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  जिला के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने और इनके विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के लिए विभागीय योजनाओं के अलावा जिला प्रशासन भी एक विशेष पहल करने जा रहा है। उपायुक्त यूनुस की विशेष पहल पर आरंभ किए जा रहे इस अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी नियमित रूप से सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे तथा इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। वह विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से सीधा संवाद करके स्कूल व उस क्षेत्र की समस्याओं को निपटाने के लिए प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर त्वरित कदम उठाएंगे। उपायुक्त यूनुस ने बुधवार को कुल्लू के लोअर विंग प्राइमरी स्कूल को स्वयं गोद लेकर इस अभियान की शुरुआत की। शुभारंभ समारोह में यूनुस ने बताया कि वह महीने में कम से कम दो बार इस स्कूल का दौरा करके बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे तथा उनका मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा स्कूल में प्राथमिकता के आधार पर सभी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसमें संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाएगा। विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास जैसी आधुनिक शिक्षण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी तथा उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि लोअर विंग स्कूल की तर्ज पर ही जिले के दूरदराज क्षेत्रों के स्कूलों में भी इसी तरह के कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी एसडीएमए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ, शिक्षा विभाग लोक निर्माण, आईपीएच, बिजली विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायती राज, कृषि व बागबानी और अन्य विभागों के अधिकारी बारी-बारी से दिन निर्धारित करके स्कूलों में जाएंगे। अपने विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान के अलावा ये अधिकारी बच्चों के मार्गदर्शन के लिए भी कुछ समय निकालेंगे। उपायुक्त ने प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी संवाद करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विद्यार्थियों से रू-ब-रू होते हुए उपायुक्त ने उन्हें कई वीडियो दिखाकर प्रोत्साहित किया। समारोह में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलवंत पठानिया ने उपायुक्त का स्वागत किया। पंजाब नेशनल बैंक के वृत्त प्रमुख केवी सिंह ने भी विद्यार्थियों का उत्सावर्द्धन किया तथा बैंक की ओर से स्कूल को वाटर कूलर भेंट किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष विमला महंत, पार्षद तरुण विमल, राहुल बौध, गोपी चंद, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, जिला लीड बैंक मैनेजर, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव वीके मोदगिल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उपायुक्त ने चखा मिड-डे मील

कार्यक्रम के बाद उपायुक्त ने इस मौके को खास बनाते हुए स्कूल के दो बच्चों का जन्मदिवस भी यहां केक काटकर मनाया। इसके बाद उन्होंने सभी प्रशसानिक अधिकारियों व मीडिया को भी मिड-डे मिल खाने का निमंत्रण दिया। खाने के बहाने यहां उपायुक्त ने पहले रसोई घर का निरीक्षण किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App