उफनती ब्यास में मौत को न्योता

भुंतर —  अनजान सैलानियों के लिए मौत का दरिया बन रही ब्यास और पार्वती के खतरनाक तटों पर जाकर जान जोखिम में डालने से सैलानी मान नहीं रहे हैं। कुल्लू सहित प्रदेश भर में मानसून दस्तक देने वाला है और ऐसे में अगर सैलानियों का उफनती दरिया से प्रेम नहीं छूटा तो इनकी जान पर बन सकती है। लिहाजा, प्रशासन ने सैलानियों को फिर से दरिया किनारे न जाने की सलाह दी है। पिछले कुछ सालों से ब्यास और पार्वती की उफनती धारा यहां पर आने वाले अनजान सैलानियों के लिए खतरा है और कई जिंदगियों को लील चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सैलानियों का मौत की दरिया से खेलने का मोह नहीं छूट रहा है। उपायुक्त यूनुस खान की मानें तो आने वाले दिनों में  बरसात होने वाली है और ऐसे में ब्यास और पार्वती का स्तर भी बढ़ना लाजिमी है। उन्होंने बताया कि दरिया के किनारे जाने पर बैन लगाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान न हो सके। उन्होने सैलानियों को आगाह किया है कि किसी भी प्रकार का रिस्क न लें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !