ऊना में ट्रैफिक रूल्ज तोड़ने पर सिखाया सबक

ऊना —  यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 86 वाहनों के चालान किए। इनमें से 69 वाहन चालकों से मौका पर ही 18500 रुपए जुर्माना वसूला गया। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि 42 चालान बिना हेल्मेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने पर, एक चालान बिना बीमा करवाए वाहन चलाने पर, चार चालान बिना सेफ्टी बैल्ट लगाए वाहन चलाने पर, एक चालान वाहन को बिना कागजात के चलाने पर वाहन को कब्जा पुलिस में लिया गया, 19 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर, पांच चालान अनधिकृत स्थान पर वाहन खड़ा करने पर, एक चालान उतावलेपन व लापरवाही से वाहन चलाने पर, तीन चालान एल्कोसेंसर द्वारा चैक करने पर नशा शराब के प्रभाव में वाहन चलाने पर, एक चालान वाहन में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने पर, एक चालान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर, एक चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राइडिंग करने पर, एक चालान पुलिस संकेतों की अवहेलना करने पर, एक चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर तथा पांच चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए।