ऊना से हुआ करेगी ईंधन की सप्लाई

By: Jun 9th, 2017 7:25 pm

newsऊना – केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा कि ऊना का इंडियन ऑयल का टर्मिनल हिमाचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। वर्ष दिसंबर 2018 में यह टर्मिनल शुरू हो जाएगा। यहां से न केवल प्रदेश, बल्कि लेह-लद्दाख के लिए भी पेट्रो पदार्थों की सप्लाई होगी। केंद्रीय मंत्री ऊना के पेखूबेला में करीब 506 करोड़ की लागत से बनने वाले इंडियन ऑयल के टर्मिनल के शिलान्यास मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल का लाभ स्थानीय ट्रांसपोर्टर्ज और जनता को भी होगा। यहां से हर रोज करीब 200 ट्रक उत्तर भारत के साथ ही प्रदेश में सप्लाई करेंगे। स्थानीय आपरेटरों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में जल्द ही ऊना के मैहतपुर स्थित एलपीजी प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इस प्लांट की क्षमता 60 हजार मीट्रिक टन से बढ़ाकर 90 हजार मीट्रिक टन होगी। पहले जहां पेट्रो पदार्थों की सप्लाई जालंधर या फिर अन्य जगह से आती थी। अब ऊना में इंडियन ऑयल का टर्मिनल खुलने के बाद पाइपलाइन से यह सप्लाई यहां पहुंचेंगी। कई बार बरसात के मौसम में सप्लाई बाधित होती थी, लेकिन अब उस समस्या का भी समाधान हो जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के 70 प्रतिशत परिवारों को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एलपीजी की आपूर्ति के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसके समाधान के लिए प्रदेश में आगामी दो माह में 50 एलपीजी वितरक केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने परिवहन मंत्री जीएस बाली से आग्रह किया कि एलपीजी वितरक केंद्र खोलने के लिए बनाए गए नियमों में कुछ ढील बरती जाए, ताकि इन नियमों को आसानी को आवेदनकर्ता पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में माता शबरी योजना शुरू की गई थी, जिसे वर्तमान प्रदेश सरकार को भी आगे बढ़ाना चाहिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App