एंजल इन रिजॉर्ट में एसी-वीआईपी ट्रीटमेंट

धर्मशाला —  पर्यटन नगरी एवं स्मार्ट सिटी धर्मशाला में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए एंजल इन रिजॉर्ट का शुभारंभ हो गया है। धौलाधार की वादियों में धर्मशाला से खनियारा रोड दाड़नू में वीआईआईपी रूस, टैरेस रेस्तरां और स्विमिंग पुल की सुविधायुक्त एंजल इन रिजॉर्ट खुल गया है। होटल में एसी, वीआईपी ट्रीटमेंट, वाई-फाई की सुविधा भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा अब तक बौद्ध एवं पर्यटन नगरी में पार्किंग की असुविधा झेल रहे पर्यटकों को मुफ्त पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी बड़ी निजात मिल सकेगी। एंजल इन रिजॉर्ट को धर्मशाला के दाड़ी निवासी तनुज ओबराय और  ट्विंकल ओबराय ने पर्यटन नगरी में आने वाले पर्यटकों को उचित सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किया है। रिजॉर्ट का शुभारंभ तनुज ओबराय की माता रीता ओबराय, ट्विंकल ओबराय की माता रजनी बोहरा और पिता राजेंद्र कुमार बोहरा द्वारा विधिवत रूप से पूर्जा-अर्चना के साथ किया गया।  रिजॉर्ट में पर्यटकों के लिए 27 कमरों की व्यवस्था की गई है। इसमें एग्जीक्यूटिव रूम्स और प्रीमियम रूम्स पर्यटकों के लिए बनाए गए। रिजॉर्ट के सभी कमरों में एसी, फ्री वाई-फाई, आरामदायक बेडिंग, स्टाइलिश टायलट की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एंजल रिजॉर्ट की खूबसूरती में रेस्तरां, टैरेस रेस्तरां और स्विमिंग पुल चार चांद लगा रहा है।  इसके अलावा शहर में इन दिनों सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभरी पार्किंग की समस्या के निजात के लिए रिजॉर्ट में उचित पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।  रिजॉर्ट में 200 से 300 क्षमता वाले कान्फ्रेंस हाल और बैंकुएट हाल भी बनाया गया है। इसके अलावा कमरों तक पहुंचने के लिए डोर-टू-डोर लेटेस्ट लिफ्ट भी चलाई गई हैं।

इंडियन-कांटिनेंटल चाइनिज व्यंजन

एंजल इन रिजॉर्ट में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है। इसमें इंडियन, कांटिनेंटल और चाइनिज फूड पर्यटकों को परोसे जाएंगे, जिसका लुफ्त पर्यटक रेस्तरां और टैरेस रेस्तरां में उठा सकेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !