एंड्रायड का स्मार्टफोन लांच कीमत 45 हजार

गूगल के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के कर्ताधर्ता एंडी रूबिन ने अपना खुद का स्मार्टफोन लांच किया है। आपको बता दें कि रूबिन ने साल 2014 में गूगल की नौकरी छोड़ी थी व एक टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट कंपनी शुरू की थी। इसेंशल उन कंपनियों में से एक है, जिसने इसे वित्तीय मदद दी है। इसेंशल फोन एक स्मार्टफोन के तौर पर इसका पहला उत्पाद होगा। यह डिवाइस एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है व यूएस में यह 699 डालर ( तकरीबन 45101.23 रुपए) में बिकना शुरू हो गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले से स्थापित ब्रैंड्स के सामने यह मजबूती से खड़ा रह पाएगा भी, इस पर संदेह है। स्मार्टफोन बाजार में मौजूदा सर्वाधिक शेयर सैमसंग (21 फीसदी) का है, इसके बाद एप्पल 14 फीसदी पर जमा हुआ है। इस फोन की कीमत के लिहाज से लोग इसे लेकर संदेह कर रहे हैं कि कैसे यह बाजार में मौजूद सस्ते और अच्छे फोन्स से टक्कर ले पाएगा। फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें दो बिल्ट इन रियर कैमरे हैं, फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा है, जिससे सेल्फी मोड में किसी भी तरह की लाइट परिस्थिति को हैंडल किया जा सकता है।